ePaper

कुचायकोट के 31 पंचायतों में मनरेगा कर्मियों ने लगाएं पौधा

पेड़ बचाओ पौधे लगाओ का दिया नारा, संरक्षण को लेकर लिया संकल्प
प्रखंड के 31 पंचायत मे 70 यूनिट लगाएं गए हरे पत्तेदार पौधे
अरुण मिश्र, गोपालगंज,
कुचायकोट प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कुचायकोट, सिपया , ढोढवलिया, सिसवा, मतेया,  पुरखास, संगवाडीह, सासामुसा, भोपतापुर, हरदो मठिया, सेमरा तथा उचकागांव सहित अन्य पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा द्वारा 71 यूनिट हरे पत्तेदार व फलदार पौधे लगाए गए. जिसकी शुभारंभ प्रखंड पीओ चंद्रभान राम, प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वर सिंह,  ने संयुक्त रूप से की. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वरन सिंह ने पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है. जिससे मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है. हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके उन्हों ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है. ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर व गांव को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें. ताकि हमारा प्रखंड एवं गांव हरा भरा रहे. उन्होंने उपस्थित नागरिकों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है. हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए. सभी को सालगिरह, विवाह, जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए. जितने अधिक पौधे होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा. उन्होंने कहा कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है. जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही. प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि हमारा पहला दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरती को हरा भरे करें. वर्तमान में पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं. कोविड महामारी में ऑक्सीजन की कमी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रहा है. इस दौरान मौजूद पंचायत के लोगों से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण संकल्प लेकर पेड़ बचाओ-पौधे लगाओ का नारा देकर जीवों की रक्षा करने का संदेश दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड के 31पंचायत में 70 यूनिट हरे पत्तेदार व फलदार पौधे लगाए गए. प्रति पंचायत में 1100 यूनिट पौधा मनरेगा द्वारा लगाया जाएगा. सभी पंचायतों में पौधे लगाने की शुरुआत हो चुकी है, अति शीघ्र ही सभी पंचायतों में लक्ष्य के मुताबिक पौधों को लगा दिया जाएगा. मौके पर मुखिया पूनम, रामेश्वर यादवव, बालाजी, तूफानी कुशवाहा , मुखिया प्रतिनिधि श्यामबिहारी पाण्डेय , प्रिन्स सिंह, सुभाष साह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश शाही सहित अन्य लोग शामिल थे।
Instagram
WhatsApp