ePaper

किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना बेहद जरूरी :- निदेशक

अरवल,14फरवरी:
न्यू एरा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता उमंग का का रंगा रंग आगाज 
अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका नॉर्थ स्टार का किया  विमोचन 
बिक्रम  प्रखंड क्षेत्र के बाघाकोल स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में रविवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता-सह-वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि इन्दिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉज़ी के पूर्व निदेशक द्वैय सर्वश्री डॉ. अरविन्द कुमार, नगहर पंचायत के मुखिया  अजीत कुमार, प्राचार्या डॉ नीना कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार उपाध्याय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव व गोपाल विद्यार्थी द्वारा मशाल प्रज्वलित कर तथा मुक्त गगन में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्या डॉ.  नीना कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत  एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि- ‘सफलता’ एवं ‘असफलता’ मानव जीवन के दो महत्वपूर्ण आयाम है तथा प्रत्येक असफल प्रयास सफलता का एक नया संदेश एवं अवसर प्रदान करता है, हमें अपनी असफलता से कतई हताश एवं निरूत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि ‘सफलता’ सीख, संघर्ष एवं पुरुषार्थ के सकारात्मक त्रिकोण का गुणनफल है। कार्यक्रम के दौरान खेल शपथ, अन्तरवर्गीय मार्च पास्ट, 100 मी. का दौड़ तथा रिले रेस सरीखे कई प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे। वहीं विभिन्नि हाउस के बच्चों द्वारा ‘गौरवशाली बिहार, ‘रामोत्सव’, ‘दिल में देश’ एवं ‘फ़िट इंडिया हिट इंडिया’ पर अत्यंत मनमोहक झांकियाँ की मनमोहक प्रस्तुति ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया |   रेड हाउस ओवर ऑल विजेता व येलो हाऊस के बच्चे उपविजेता बने । स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना, सूर्य नमस्कार के साथ-साथ बिहार गान; राष्ट्रभक्ति फ्यूजन, पॉम-पॉम शो, जुम्बा व आंचलिक संगीत आधारित विभिन्न मनमोहक नृत्य प्रस्तुत देकर खूब तालियां बटोरी ।  मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा व सर्वांगीण विकास ही विद्यालय की शीर्ष प्राथमिकता है तथा यह कार्यक्रम भी उसी की एक अविभाज्य कड़ी है। कार्यक्रम को मुखिया अजीत कुमार समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों का हौसला अफजाई की | मुखिया अजीत कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य संवर्द्धन की दृष्टि से खेल-कूद जैसे सकारात्मक गतिविधियों में स्वयं को शामिल करना परमावश्यक है क्योंकि ऐसी गतिविधियाँ हमारी कार्यात्मक एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर आरोग्यता प्रदान करती है। अतिथियों द्वारा चयनित हाउस एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में उप-प्राचार्य मौसम श्री एवं मिस सोमदत्ता चक्रवर्ती, कॉ-ऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, खेल प्रशिक्षक अमित कुमार, शांतनुः नृत्य प्रशिक्षक शुवम कुमार रॉकी के साथ सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के अलावे सैंकड़ों अभिभावक मौजूद रहे |  धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Instagram
WhatsApp