पटना (शोएब कुरैशी) रेलवे जंक्शन परिसर में कामरेड वासुदेव आचार्य के निधन पर एक शोक सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन अखिल भारतीय रेलवे ठेका कामगार यूनियन की पटना इकाई की ओर आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय रेलवे ठेका कामगार यूनियन के नेता और सीटू की बिहार राज्य कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड राजकुमार झा ने सभा की अध्यक्षता करते हुए दिवंगत कामरेड वासुदेव आचार्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें ,मजदूरों की आवाज बताते हुए,उनकी मृत्यु को मजदूर वर्ग के आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के बिहार राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष कामरेड अरुण कुमार मिश्र ने विस्तार से उनके बारे में बताते हुए,कहा कि कामरेड आचार्य जीवन पर्यंत मजदूरों खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के जीवन में बदलाव के लिए संघर्षरत रहे। आज उनके निधन के बाद उनकी संघर्षशील विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। वहीँ सीटू के राज्य सचिव कामरेड नाथन जमादार ने भी संबोधित किया। कामरेड वासुदेव आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण और 2 मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।