बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आयोजित शिक्षा संवाद में बच्चों सहित अभिभावकों ने बढ-चढकर भाग लिया. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, योजनाओं से लाभ, विद्यालयों में हाल के दिनों में मुहैया करायी गयी सरकारी व्यवस्था से शैक्षिक उपलब्धि, लाभुक आधारित योजनाओं की उपलब्धियों सहित तमाम जानकारी शिक्षा संवाद के माध्यम से साझा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यालयों में कार्यक्रम कराया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से लेकर जिला तथा प्रखंड प्रशासन के वरीय अधिकारी, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षकों के साथ शिक्षा संवाद कराया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं बीच शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लाभुक कितना ले पाते हैं, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों का शिक्षा के प्रति रुझान कैसा है, क्या पहले से शिक्षा के प्रति आमजनों की रुचि बढी है आदि तमाम तरह के विषयों पर दोनों पक्षों से संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी, अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसंत छपरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मडवां, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुबौली कन्या, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खजुहट्टी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उसरी व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्यारेपुर में बीडीओ अशोक कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ अनवर अहमद, बीईओ आशा कुमारी, एमओ रविन्द्र राय, आरओ धीरज कुमार, एमडीएम बीआरपी आमोद कुमार, बीएओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रसाद, नागेंद्र बैठा, नवील अहमद, लालबाबू प्रसाद भगवान लाल प्रसाद व सुरेंद्र कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही.
Related Posts
मुम्बई और इंदौर के बीच सबसे छोटा रेल सम्पर्क प्रदान करने के लिए 309 किलोमीटर लम्बी नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी
कैबिनेट ने दो प्रमुख व्यावसायिक केन्द्रों – मुम्बई और इंदौर के बीच सबसे छोटा रेल सम्पर्क प्रदान करने के लिए…
हिमाचल प्रदेश की फैक्टरी में भीषण आग के बाद 13 मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग…
पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया
गोरखपुर, 07 अक्टूबर, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर,…