मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,01अप्रैल:डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आयोजित छात्रवृति परीक्षा में पायस मिशन स्कूल, अरवल में शिक्षारत मो० रेहान अंसारी, पिता-मो० हासिम ने वर्ग अष्टम् एवं योगिता कुमारी, पिता-विमल कुमार, वर्ग-नवम् ने भाग लिया। उन्हें छात्रवृति एवं मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतु उत्तीर्ण घोषित किया गया।इस प्रमाण-पत्र को शिक्षाविद् पटना के खान सर के द्वारा दोनों छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। खान सर से प्रमाण-पत्र एवं छात्रवृति की राशि हासिल कर दोनों बच्चे काफी प्रसन्नचित दिखायी दियें।बच्चों की इस कामयाबी पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा ने दोनों बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।