मधुबनी जिले के भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी मुख्यालय राजनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अरनामा एवं पिपराही समवाय परिसर में निःशुल्क 14 दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारंभ उप कमांडेंट जीत सिंह के द्वारा विधिवत रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम (कैप-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 50 सीमावर्ती जरूरतमंद युवा हेतु 14 दिवसीय निशुल्क मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (कैप-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है, ताकि सीमावर्ती युवा आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाहन कर सकें। इसके अलावा 18वीं वाहिनी द्वारा समय-समय पर सीमावर्ती युवाओं एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ सीएपीएफ में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है। इस पावन अवसर पर उपस्थित उप कमान्डेंट जीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाती रहती है, जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे।
Related Posts
माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच द्वि-साप्ताहिक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
गोरखपुर, 29 अगस्त, 2024 : माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और माननीय केंद्रीय रेल, सूचना…
फिल्म समीक्षा: बेहतरीन कहानी के बावजूद ‘मैं अटल हूं’ कहां रह गई कम?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने जीवनकाल में सबसे पहले देश को प्राथमिकता दी। अटल जी देश…
लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला और विपक्ष के नेताओं से मिले पीएम मोदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा सत्र के खत्म होने पर स्पीकर के ऑफिस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला…