अरुण मिश्र, गोपालगंज.
मध्याह्न भोजन योजना का कॉल नहीं उठाने पर 51 हेडमास्टरों के वेतन कटौती का निर्देश दिया गया है .डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 51 ऐसे हेडमास्टर हैं. जिन्होंने एक नवंबर 2023 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक लगातार तीन माह तक मध्याह्न भोजन योजना की कॉल नहीं उठाने एवं कॉल का उत्तर नहीं दिया गया है . जिसकी समीक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा की गयी. वही मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक के निर्देश पर डीईओ ने सभी 51 हेडमास्टरों के एक माह के वेतन की राशि को कटौती करते हुए जिला कोषागार में जमा कराए जाने का निर्देश दिया है . उन्होंने गत 12 अप्रैल को मध्याह्न भोजन योजना का कॉल प्राप्त नहीं करने वाले 51 हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण किया था . स्पष्टीकरण में उनके द्वारा तीन दिनों का अल्टीमेट भी दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त नहीं होने के बाद डीईओ ने वेतन की राशि कटौती करते हुए जिला कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया है. डीईओ के सख्त निर्देश से सभी 51 हेडमास्टरों में हड़कंप मचा हुआ है,
वेतन कटौती वाले हेडमास्टर विजयीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा दुबे, प्राथमिक विद्यालय नौतन, मध्य विद्यालय मझौलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परसौनी, भोरे प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा मिश्र, प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर एराजी,कुचायकोट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजापुर,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बलथरी कुर्मी टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बलथरी लोहार टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नाटवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनी मोहब्बत,प्राथमिक विद्यालय भठवा परशुराम, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नयाटोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णपुरा, मध्य विद्यालय विनोद मटिहानीया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णपुरा, मध्य विद्यालय मतेया,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आसंदी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर माधो नया टोला, फुलवरिया प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दया छापर जबदौली, हथुआ प्रखंड के नवसृजित की प्राथमिक विद्यालय धमोली टोला, प्राथमिक विद्यालय सुहागपुर, प्राथमिक विद्यालय मकतब लाइन बाजार,मदरसा याकुबिया लाइन बाजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरीसवा रानी, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय बिगही बरिसल, प्राथमिक विद्यालय भैरवपट्टी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़ा कोइरौली, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुहागपुर पंडितपुरा, उचकागांव प्रखंड के मध्य विद्यालय सुहागपुर मीरगंज, प्राथमिक मकतब बंकीखाल, थावे प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इंदरवा साकिब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुकुलवा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वृंदावन बीनटोली, गोपालगंज प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुअर टोला कररिया, प्राथमिक विद्यालय मकसूदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा, प्राथमिक विद्यालय हिंदी गोपालगंज, माझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, बरौली प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देवापुर पश्चिम टोला, नवसृजित विद्यालय सलेमपुर मलाही टोला, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर मारवाड़, बैकुंठपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चमनपुरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महारानी हथियाई के हेडमास्टर शामिल है.