ePaper

एमएलए खरीद-फरोख्त में मेरा नाम आया है, बिल्कूल तथ्य से परे: नागमणि

संवाददाता/पटना:- पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समाचार पत्रों से पता चला कि विधायकों की खरीद-फरोख्त में मेरा नाम आया है, बिल्कूल तथ्य से परे है। मैं दिल्ली में 8 दिन से तबियत खराब था। 11 तारीख को एक व्यक्ति ने फोन किया कि हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर का मोबाईल नम्बर दे। मुझे व्यक्तिगत काम है, मैंने सुधांशु शेखर जी का नम्बर दे दिया। सैकड़ो फोन आता है, जिसने फोन किया उसका नाम भी मुझे याद नहीं है। मेरा राजनीतिक कैरियर धूमिल करने की कोशिश किया गया है। जनता के आशीर्वाद से देश में चारो सदन क सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही सामाजिक, न्याय अधिकारिता मंत्री देश का और कृषि मंत्री बिहार का बनने क सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज तक कोई मुकदमा मुझ पर नहीं हुआ है। सुधांशु शेखर मुख्यमंत्री जी के नजर में आने व लिए और मंत्री बनने के लिए मेरा नाम डाला गया है। जरूर पड़ेगा तब मान-हानी का मुकदमा करूँगा।
Instagram
WhatsApp