भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिहार जमीयतुल मुस्लमीन के महासचिव मुफ़्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह कासमी आज अपने सैकडों समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिन्हें एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाया। इस अवसर पर श्री कासमी ने कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री शरद पवार से प्रभावित होकर एवं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा रणवीर सिंह के द्वारा अल्पसंख्यकों, किसानों,बेरोजगारों,मजदूरों के हितों के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते देखना मुझे बहुत प्रभावित किया इसी कारण मैं एनसीपी में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की जिसे प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने स्वीकार किया जिसकी परिणाम स्वरूप आज मैं एनसीपी में अपने सभी शुभचिंतकों के साथ शामिल हो गया।श्री कासमी ने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आप मुझे जिस काम में लगायेंगें मैं पूरी ईमानदारी से उसे निभाउंगा तथा बिहार के हर पंचायत में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एनसीपी में जोड़ने की कोशिश करेंगें एवं बिहार में श्री राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में एनसीपी को एक मजबूत पार्टी बनायेगें। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कांग्रेस नेता श्री मुफ़्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह कासमी को एनसीपी की सदस्यता दिलाने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि श्री कासमी के एनसीपी में शामिल होने से पार्टी सम्पूर्ण बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हितों की रक्षा एवं उनके हक़ हुक़ूक़ के लिए हमेशा सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है तथा भाजपा द्वारा जहाँ भी अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान करने की कोशिश की जाएगी वहाँ वहाँ भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। श्री राणा ने आगे कहा की भाजपा सरकार जिस प्रकार देशभर में हिन्दू मुस्लिम,सिख ईसाई को आपस में लड़ाने का काम कर रही है वो बेहद ही शर्मनाक है। उन्होनें आगे कहा कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी जिस प्रकार बढ़ते जा रही है उतनी ही तेजी से आम लोगों का भाजपा से मोहभंग हो रहा है जिसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता द्वारा भाजपा सरकार को दिल्ली की गद्दी पर से उतारकर ही दम लेगी। पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख हैं-सोहैल अहमद,मोहम्मद आशिफ,हैसल अहमद,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद हैदर अली,शमशाद अहमद,शादिक अहमद,अख्तर हुसैन,फ़िरोज खान,मोहम्मद मुश्ताक,मोहम्मद अरमान,जावेद अंसारी,नेहाल खान,मोहम्मद जैनुल,गुलाम मोहम्मद,मोहम्मद तौकीर आदि।
Related Posts
बच्चों को मिलेगा नृत्य एंव अभिनय का प्रशिक्षण, थिएटर कार्यशाला से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है:
सोना कला केन्द्र व माँ गायत्री बाल संस्कारशाला द्वारा 12 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन पटना: सोना कला केन्द्र एवं माँ…
लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला और विपक्ष के नेताओं से मिले पीएम मोदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा सत्र के खत्म होने पर स्पीकर के ऑफिस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला…
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
गोरखपुर 03 नवम्बर, 2024: भारतीय रेल पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024…