ePaper

एनडीए को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन-डाँ सुमन

*पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह व प्रमोद पटेल रहे मौजूद
अरुण मिश्र, गोपालगंज.
 गोपालगंज के निवर्तमान सांसद सह एनडीए के उम्मीदवार डाँ आलोक कुमार सुमन नें  मीरगंज, मछागर,कोइरौली,बड़ा कोइरौली,फतेहपुर के अलावे दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया व अपने पक्ष वोट देने की अपील की।मौके पर डाँ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि आप सभी अपना आशीर्वाद हमें प्रदान करें मैं विकास के साथ सेवा करूंगा।मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा नें कहा कि इस बार बिहार के सभी सीटों पर एनडीए गठवन्धन के उम्मीदवार काफी मतों से जीतेंगे और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार चार सौ पार के बहुमत के साथ बनेगी।श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि गोपालगंज सीट से डाँ आलोक कुमार सुमन चार लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे।गोपालगंज की जनता डाँ आलोक कुमार सुमन को अपना आशीर्वाद व प्यार दे रही है। पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा चिलचिलाती धूप में भी डाँ आलोक कुमार सुमन के साथ इलाके में घूम घूम कर एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने का पुरजोर कोशिश कर रहे है।जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार पटेल नें कहा कि गोपालगंज की जनता इस बार डाँ आलोक कुमार सुमन को रिकार्ड मतों से जिताएगी।और देश का बागडोर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को सौंपेगी। श्री पटेल जदयू के स्थापना के काल से नीतीश कुमार व जदयू से जुड़े है और बिहार की राजनीति और सटीक विश्लेषण भी करते हैं।प्रमोद पटेल ने आगे कहा कि केवल गोपालगंज ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में एनडीए की बम्पर जीत निश्चित है।प्रमोद पटेल के द्वारा भी लगातार कार्य किया जा रहा हैइस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्यशंकर शाही ,दीपू शर्मा,बबलू बाबा के अलावे काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। गोपालगंज लोकसभा प्रभारी इरशाद अली आजाद, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह शामिल थे।
Instagram
WhatsApp