ePaper

इंजीनियरिंग कॉलेज में वन महोत्सव का आयोजन,डीएम ने लगाए पौधे

मिनहाज आलम
भागलपुर। जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत *वन महोत्सव, वर्षा कालीन वृक्षारोपण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है उसके लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। वृक्ष के महत्व से हम सभी वाकिफ हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। उन्होंने वृक्षारोपण के तरीके और समय से भी सभी को अवगत कराया।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया साथ ही उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, निदेशक जिला विकास अभिकरण श्री राजकुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Instagram
WhatsApp