पटना: पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता आज व कल दो दिवसीय प्रेमचंद रंगशाला, पटना में सांस्कृतिक महोत्सव “एक भारत श्रेष्ठ भारत'”का आयोजन होने वाला है, जिसमे विभिन्न राज्यों के कलाकारों के द्वारा संगीत – नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को सायं 4.30 बजे से पटना युवा आवास(यूथ हॉस्टल) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गया, जिसमें पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के उप निदेशक श्री तापस सामंतरॉय एवं पदाधिकारी राज्यश्री दास ने मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि दो दिनों का यह कार्यक्रम तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम तो हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कल 3 बजे से दिनकर चौक से प्रेमचंद रंगशाला तक सांस्कृतिक झांकी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को दिखाया जायेगा। इसके बाद उन युवा कलाकारों की नृत्य, गीत तथा संगीत की प्रस्तुति होगी, जो युवा महोत्सव में विजयी हुए हैं। इसके बाद एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार, त्रिपुरा एवं मिजोरम के कलाकारों के द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही तीनों राज्यों के लोक नृत्यों का फ्यूजन तथा पारंपरिक फैशन शो का आयोजन होगा
अतः आपसे सादर निवेदन है कि मीडिया कवरेज के लिए कृपया कल 3 बजे प्रेमचंद रंगशाला पधारने की कृपा करे।