ePaper

आजम खान से जेल में मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खां से मुलाकात करने शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल पहुंचे। ठीक 12 बजकर 8 मिनट पर अखिलेश कई नेताओं के साथ जेल पहुंचे। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व पूर्व एमएलसी आंनद भदौरिया जिला कारागार में गए।  लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनके आने की चर्चा से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। आजम के दोबारा सीतापुर जेल आने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही अखिलेश यहां आना चाहते थे तब आजम ने मिलने से मना कर दिया था। 22 अक्टूबर 2023 को आजम खां को रामपुर से जिला कारागार सीतापुर में शिफ्ट किया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनसे मिलने आए थे। हालांकि, उनकी आजम से मुलाकात नहीं हो सकी थी और अजय राय सेब की टोकरी देकर चले गए थे।

Instagram
WhatsApp