बलिया (बेगूसराय )
बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बस स्टैंड के समीप एनएच 31 किनारे बीती रात में चाय पान के तीन गुमटी दुकान में आग लगने की घटना से लाखों रुपए का छती हुआ है । घटना की सूचना देर रात पुलिस प्रशासन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल के माध्यम से आग पर भले ही काबू पा लिया गया । मगर तब तक तीन दुकान जलकर तबाह बर्बाद हो गया। आग लगने की घटना से तीनों दुकानदार काफी आहत हुए हैं। और इसकी लिखित सूचना साहेबपुर कमाल थाना एवं अंचल को दी गई है। जिसमें लाखों रुपया का नुकसान बताया गया है । दमकल के द्वारा आग पर काबू पा लेने के कारण लगभग एक दर्जन और दुकान जलने से बच गया। घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 1:00 बजे पुलिस गश्ती द्वारा देखा गया के एक साथ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बस स्टैंड चौक पर तीन गुमटी में आग लगने की घटना घटित हो रही थी। आनन फानन में दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक तीनों दुकान जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया। वहीं पीड़ित दुकानदारों के द्वारा बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से इतनी बड़ी आग की घटना नहीं हो सकती है। किसी साजिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है । आग लगने की घटना में लालमणि तथा गौतम कुमार एवं एक अन्न का पान दुकान तथा चाय दुकान जलकर तबाह हो गया है । साहेबपुर कमाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।