ePaper

आगामी चुनावों में नीतीश कुमार के विकासकार्याे को जनता के बीच लेकर जाएंगे- श्री अशोक चौधरी

पटना शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक विषय निर्देश-दिए। कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अशोक चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और श्री लालू प्रसाद यादव की मुलाकात कोई असाधारण घटना नहीं है। दोनों बड़े नेता समय-समय मिलते रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया टीआरपी बटोरने के लिए सामान्य मुलाकात को भी सनसनी की तरह परोसती है। पत्रकारों द्वारा सीट शेयरिंग के सवाल पर श्री अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मीडिया भाजपा के नेताओं से क़भी सवाल क्यों नहीं पूछती है? साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का काम हो जाना चाहिए ताकि प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में जुट जाएं। श्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा मंदिर-मस्जिद के नाम पर जनता में भ्रम फैला रही है उस लिहाज से हमें भी अपनी तैयारी मजबूत रखनी है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जद(यू0) की पूंजी है। आगामी चुनावों में हम उनके विकासकार्याे को जनता के बीच लेकर जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बातौर मुख्यमंत्री इस प्रदेश के पथ प्रदर्शक हैं। किसी भी राजनीतिक दल से जद(यू0) का गठबंधन रहा हो लेकिन उन्होंने कभी भी अपने कमिटमेंट से कोई समझौता नहीं किया। श्री अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जयंती समारोह को भव्यता से मनाने के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है। श्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को अपना आराध्य मानते हैं और उनके सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं इसलिए हमारी पार्टी पूरे धूम-धाम से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री छोटू सिंह एवं श्री रुबेल रविदास उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp