बलिया( बेगूसराय) बी के गुलशन:
बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आगामी ईद त्योहार को लेकर ईद में विधि व्यवस्था के लिए मंगलवार को बलिया अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक बलिया एसडीओ रोहित कुमार की अध्यक्षता में बलिया के प्रखंड सभागार में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से बलिया एसडीओ ने कहा कि नमाज के समय विधि व्यवस्था को विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा । सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। और तारी खाना स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। और कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चांद रात में भी प्रशासन की विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी पहले से ही पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है। बलिया अनुमंडल में ईद उल फितर त्योहार हर साल की तरह इस साल भी शांति मैं वातावरण में उल्हास के साथ लोगों से मनाने की अपील की है। तथा उन्होंने ईद पर्व को लेकर विशेष रूप से मुसलमान भाइयों को ईद की अग्रिम बधाई दी है। साथी उन्होंने नवगठित शांति सद्भावना समिति की भी भरपूर प्रशंसा की है और ईद पर्व एवं रामनवमी पर्व में भी इसी प्रकार से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।
बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने भी कहा है कि पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। ईदगाहों में तथा मुख्य मुख्य चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। दमकल, एम्बुलेंस 112 सभी अलर्ट मोड में रहेंगे। नेहा कुमारी ने कहा कि ईद पर्व को देखते हुए नशेड़ियों की धर पकड़ की जाएगी। ईद का त्यौहार गुरुवार को लगभग मनाया जाने की आशंका है । ईद की नमाज सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक में सभी स्थानों पर संपन्न हो जाएगी। बैठक में बलिया, साहेबपुर कमाल ,डंडारी के वीडियो ,सीओ, बलिया थाना अध्यक्ष रामकुमार सिंह, साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, डंडारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, बलिया प्रमुख ममता देवी, डंडारी प्रमुख तनवीर अहमद, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद यादव ,शांति सद्भावना समिति के संयोजक सह संचालक सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान ,पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवाजी प्रसाद सिंह ,पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश रोशन मुन्ना, मोहम्मद हारुन रशीद, सहित कई गणमन लोग मौजूद थे।