ePaper

अस्पताल की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम और सीएस को सौंपा ज्ञापन।

बेतिया 10 जून ( अनिसुल वरा )अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने लौरिया अस्पताल की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीएम और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि अस्पतालों में व्यापक गड़बड़ी दुरुस्त एवं सुचारू करने हेतु अपने स्तर से करवाई की जाय। विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि जिले के विभिन्न अस्पतालों के साथ लौरिया अस्पताल में बहुत अधिक गड़बड़ी हो रही है। यहां के अस्पताल में साफ सफाई नहीं हो रही है। पेय जल की कमी है, साथही दवाई जैसे मूलभूत आवश्यक सामग्री की कमी है। लौरिया अस्पताल में चिकित्सक समयानुसार ड्यूटी नहीं करते हैं और अपनी मर्जी के अनुसार अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हैं। यहां दलालों की भरमार है,जिससे मरीज परेशान हैं।उन्होंने कहा कि कटैया और गोबरौरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार है, लेकिन अभी तक वहां इलाज शुरू नहीं हो पाया है, जिस कारण मरीजों को लौरिया आना पड़ता है। शिष्टमंडल ने डीएम और सिविल सर्जन से मांग की है कि जिला अस्पताल के साथ प्रखंड के सभी अस्पतालों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे सभी अस्पतालों में मरीजों को चिकित्सक सही ढंग से इलाज करें और मरीजों को  मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध  हो। शिष्टमंडल में सुजीत मिश्रा के साथ जिला संयोजक अभिजीत राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, अनमोल,रंजीत सराफ,अभयानंद दिक्षित आदि थे।
Instagram
WhatsApp