(लालू प्रसाद यादव ने हमेशा मुसलमानों को ठगने का काम किया है)
(मुजफ्फरपुर)08/05/2024
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के लीडर हो सकते हैं लेकिन बिहार के लीडर वह कभी नहीं हो सकते, असदुद्दीन ओवैसी की भाषण में कट्टरता पैदा होती है, उनके बोलने से देश के आम आवाम तथा खासकर मुस्लिम लोगों को कठिनाई पैदा होती है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।बिहार में 18 % की आबादी और हमारी हिस्सेदारी मिलती ही नहीं, अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुस्लिम को आरक्षण देने की बात करते हैं तो यहां की जनता यह जानना चाहती है कि जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे और महागठबंधन की सरकार थी तो मुस्लिम की आरक्षण पर कानून क्यों नहीं बनवाया और आज लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए मुस्लिम आरक्षण की मांग करना, यह दर्शाता है कि लालू प्रसाद यादव और असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोटरों के लालच में पड़े हुए हैं जबकि मुसलमान अब जागरुक हो चुके हैं अब पहले वाली बात नहीं रही कि लालू प्रसाद यादव ने कह दिया तो मुसलमान एक होकर वोट दे देंगे।मुजफ्फरपुर के मौजूदा सांसद मुस्लिम समुदाय का विरोध करते हैं और अब कांग्रेस प्रत्याशी बनकर मुसलमान से माफी मांग रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुस्लिम वोटर को ठगने वाले कांग्रेस और राजद के लालू प्रसाद यादव से मुस्लिम वोटर को अब तक क्या मिला और बिहार में इतनी बड़ी आबादी के बावजूद जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी पर बात क्यों नहीं होती अब समय आ गया है कि किसी खास समुदाय को ऐसे अवसरवादी नेता इस्तेमाल ना करें क्योंकि अब सब जागरूक हो चुके हैं। मौजूदा सांसद ने जब मुजफ्फरपुर में मुसलमान को गाली दी तो उसे समय लालू प्रसाद यादव और असदुद्दीन ओवैसी कहां थे यहां की जनता जानना चाहती है। मैं मुस्लिम महिला अपने घर से निकलकर आगे आई हूं क्योंकि हमारा समाज अब समझे कि घर में बैठने से कुछ होने वाला नहीं है अपनी भागीदारी और अपने हिस्सेदारी अब चाहिए।