ePaper

अवैध बालू खनन मे जेसीबी जप्त, ट्रेक्टर ट्रेलर फरार

बेतिया 27 जुलाई ( अनिसुल वरा )
 लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ  द्वारा शनिवार की दोपहर 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बृन्दाबन घाट पर सिकराहना नदी से अवैध बालू खनन मे लगे एक जेसीबी को जप्त किया है। जप्त जेसीबी को साठी थाने के हवाले की गई है। सीओ नितेश कुमार सेठ  ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना भेज दी गई है ताकि खनन विभाग के द्वारा अग्रेतर करवाई की जा सके। डराईवर जमीर भागने में सफल रहा।विदित हो की लौरिया  प्रखंड के सिकरहना व उसकी सहायक नदियों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू निकालने  का काम चरम सीमा पर है। सीओ ने बताया कि अवैध बालू खनन माफियाओं पर सिकंजा कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। बहरहाल सीओ के द्वारा इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में खलबली मची है। उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में जो लोग भी संलिप्त है उनको किसी भी हाल में बख़्शा नहीं जाएगा।
Instagram
WhatsApp