मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19मई;के प्रखंड विकास पधिकारी सरौती पंचायत के ढोरहा मे मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली।इसमे सभी ग्रामीण लोग के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया ।प्रभात फेरी के दौरान सभी लोग नारे लगा रहे थे ।अरवल के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने कहा पहले मतदान फिर जलपान हर मतदाता मतदान करेगे ओर देश का निर्माण करेगे ।बूढ़े माता पिता को मतदान के लिए बूथ तक पहुचायेंगे ।एक मत से देश की तस्वीर, स्वच्छ, छवि को प्रत्याशी चुनना है,आदि नारे लगाए जा रहे थे।इस नारे को माता पिता भैया भाभी और बहनों को जरूर पालन करना चाहिए।और बिना भय ,प्रलोभन तथा जात पात से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए तथा देश की गरिमा को बनाए रखने वाले प्रत्याशी को अपना मुल्यवान वोट देने का काम करेंगे।देश का यह महापर्व पांच वर्ष में एक बार आता हैं।जिससे तरह तरह के उम्मीदवार सामने आएंगे जाति धर्म क्षेत्र तथा विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाकर मतदाता को रिझाकर वोट मांगने का काम करेंगे ।इस सब से बचना है और अपने मताधिकार का निष्पक्ष हो करना है।इस दौरान आंगनवाड़ी सेविका सुधा कुमारी सबिता सिकान्ति सती कुमारी एवं सहायिका एवं आशा और ग्रामीण लोग मौजूद थे।