ePaper

अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर किया प्रहार, कहा पीओके भारत का हिस्सा था है और रहेगा

(संजीव कुमार)संवाददाता/पटना:- 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होने वाला है। आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आज कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने सासाराम से एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का हिस्सा था है और हमेशा रहेगा। उसे हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे।इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी और लालू यादव जी माइनॉरिटी को आरक्षण देने की बात करते हैं। आपको बता दूं कि तेलंगाना और केरल में माइनॉरिटी की सरकार ने आरक्षण तो दे दिया लेकिन उन्होंने ओबीसी, एससी-एसटी के हक को मार कर मुसलमान को आरक्षण दे दिया है। जब तक बीजेपी सत्ता में रहेगी, तब तक दलित और पिछड़े का आरक्षण हम हटने नहीं देंगे ।
Instagram
WhatsApp