अरुण मिश्र, गोपालगंज
*घंटो तक कमला राय कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर फूंका कुलपति,कुलसचिव,परीक्षा नियंत्रक का पुतला*
कमला राय कॉलेज इकाई की बैठक में निर्णय लिया गया था की स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा होने के पांच माह बाद भी अंकपत्र नही जारी हुआ है, जबतक विश्वविधालय के द्वारा अंकपत्र जारी नही हो जाता है तो अभाविप गोपालगंज के कार्यकर्ता गोपालगंज से छपरा तक आंदोलन करने को तैयार हैं।
आज अभाविप कमला राय कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविधालय प्रशासन का विरोध प्रदर्शन और मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर पुतला दहन किया गया।।मौके पर विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा की जयप्रकाश विश्वविधालय के पदाधिकारी कुंभकरण की निंद्रा में सो गए है उनको पता नही ध्यान में है भी की नही पांच महीने जो परीक्षा हुई है उसका अंकपत्र भी देना है, अगर नही ध्यान है तो अभाविप उनको याद दिला रही है स्नातक 2019-22 के तृतीय वर्ष,2020-23 के द्वितीय वर्ष,2021-24 के प्रथम वर्ष, स्नातकोत्तर 2021- 23 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा हुए पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अंकपत्र जारी करने की कोई सुगबुगाहट नही दिख रही।साथ ही मौके पर जिला सह संयोजक मंजीत राय ने कहा की दिसंबर 2023 में ही स्नातकोत्तर 2020-22 के तृतीय सेमेस्टर, स्नातक 2021-24 के पार्ट 2 का परीक्षा फ्रॉम भरा रहा था तो बीच में ही विश्वविधालय के द्वारा साइट बंद कर दिया गया जो कि ये दर्शाता है की विश्वविधालय के पदाधिकारी(कुलपति,कुलसचिव,परीक् षा नियंत्रक) इन को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता ही नही है इनको सिर्फ अपनी ही चिंता है ।नगर मंत्री रोहित जयसवाल ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर जितने भी सत्रों की परीक्षा हुई है उनका अंक पत्र जारी नही होता है और सारी लंबित सत्र जैसे स्नातक 2020-23 तृतीय वर्ष,स्नातक 2021-24 के द्वितीय वर्ष (बीच में ही साइट बंद कर दिया गया विश्वविद्यालय के द्वारा) , स्नातक 2023- 27 की परीक्षा तिथि जारी नही होगी तो अभाविप के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन करने को तैयार हैं।मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरिओम राय, एसएफडी प्रमुख शिवम सिंह,क्रीड़ा सह प्रमुख सनी मणि त्रिपाठी,नगर सह मंत्री विवेक कुमार, रितिक सिंह,छात्र संघ सचिव निहाल पटेल, आशीष पटेल कॉलेज अध्यक्ष -अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष – विक्की कुशवाहा सह मंत्री – अनिकेत यादव, तेजस्वी यादव, प्रकाश, मंजीत, रोहित, शुभम, साहेब,किरण कुमारी, करीना, माधुरी सहित दर्जनों कार्यकताओं के साथ सैकड़ों विधार्थी शामिल थे।