ePaper

अब बिहार के आरा में चाय सुट्टा बार की लज़ीज़ चाय का मज़ा लीजिए

आरा : चाय सुट्टा बार, जो दुनिया भर में अपने अनोखे कॉन्सेप्ट, असली, लाजवाब और स्वादिष्ट चाय पीने के अनुभव और शानदार माहौल के लिए मशहूर है, बिहार के आरा में अपना नया आउटलेट खोला है। इस आउटलेट का पता स्टेशन रोड, नवादा चौक, आरा, बिहार-802301 में स्थित है। चाय सुट्टा बार चाय के स्वादिष्ट स्वाद और एक शानदार, सुविधाजनक और आरामदायक माहौल को पेश करके आरा के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।  चाय सुट्टा बार लाजवाब गुणवत्तापूर्ण चाय पीने के अनुभव का दूसरा नाम बन गया है। 2016 में अपनी शुरुआत के बाद चाय सुट्टा बार काफी तेजी से दुनिया की सबसे बड़ी टी-चेन बनती जा रही है। इसकी स्थापना अनुभव दुबे और आनंद नायक ने इंदौर में की थी। चाय सुट्टा बार की स्थापना भारत के सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ चाय को आधुनिक और शानदार माहौल में सर्व करने के विजन के साथ की गई है। इसके साथ ही यह युवाओं की सबसे पसंदीदा जगह के रूप में उभरता जा रहा है, जो जिंदगी की परेशानियों से कुछ समय के लिए सुकून हासिल करने और चाय पीने के लिए परफेक्ट जगह की तलाश में रहते हैं।   सात साल और देश भर में 500 से ज़्यादा आउटलेट्स खोलने के बाद चाय सुट्टा बार ने अपना खुद का एक घरेलू चाय पत्ती ब्रांड “माटी” लॉन्च किया है| जिसको काफी रिसर्च के बाद शुरू किया गया है और उसमें उनको लोगों से अच्छा फीडबैक भी मिल रहा है| चाय सुट्टा बार के सहसंस्थापक और सीईओ अनुभव दुबे ने आरा आउटलेट के प्रति अपना उत्साह और उपभोक्ताओं को चाय पीने का शानदार माहौल मुहैया कराने की अटूट प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, “हम आरा शहर में चाय सुट्टा बार को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य अपनी चाय के असाधारण और सबसे अलग मिश्रण और स्वाद को लोगों के साथ साझा करना है। इसके साथ हम लोगों को यहां गर्मजोशी का वह माहौल देना चाहते हैं, जिसके लिए आरा मशहूर है। हमारा विश्वास है कि चाय के लिए लोगों के लगाव और प्यार की कोई सीमा नहीं है।”

चाय सुट्टा बार के सह संस्थापक आनंद नायक ने कहा, “हम चाय सुट्टा बार का विकास देखकर काफी उत्साहित है। आरा में चाय सुट्टा बार के आउटलेट का खुलना लोगों को गर्मजोशी और शानदार माहौल देने के प्रति हमारे लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में नया कदम है, जहां लोग इकट्ठे हो सकते हैं और जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों का मजा ले सकते हैं। हम चाय सुट्टा बार परिवार में आरा के लोगों का स्वागत करने के लिए काफी बेताब है।”

चाय सुट्टा बार का संचालन भारत के 320 से ज्यादा शहरों में हो चूका है। यहां रोजाना 4.5 लाख कुल्हड़ चाय की बिक्री होती है। इस आउटलेट का विकास उस अनुभव का सबूत है, जो हम अपने उपभोक्ताओं को चाय सुट्टा बार में ऑफर करते हैं। ब्रैंड ने 150 करोड़ से ज्यादा का उल्लेखनीय टर्न ओवर हासिल किया है, जिससे यह भारतीय कैफे की दुनिया में दिग्गज कारोबारी कंपनी बन गई है।

आरा में चाय सुट्टा बार का विस्तार लोगों को चाय पीने के लिए इकट्ठे होने की परफेक्ट जगह ऑफर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। ब्रैंड इस बात पर जोर देना चाहता है कि इस आउटलेट के नाम में सुट्टा जुड़ा होने के बावजूद यहां किसी भी तरह के हानिकारक पदार्थों को उपयोग को बढ़ावा नहीं दिया जाता। चाय सुट्टा बार स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है। यह आउटलेट उन जगहों के स्थानीय प्रशासन के साथ करीबी सहयोग से संचालित किया जाता है, जहां यह स्थित है। ये आउटलेट समाज में सकारात्मक योगदान देते हैं।

चाय सुट्टा बार में उपभोक्ताओं को पारंपरिक रूप से कुल्हड़ में चाय दी जाती है। इस तरह चाय सुट्टा बार ने करीब 500 कुम्हार परिवारों को रोजगार प्रदान कर स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह पहल न सिर्फ लोगों को अच्छी और स्वादिष्ट चाय सर्व करने के ब्रैंड के सिद्धांतों से तालमेल रखती है, बल्कि यह उस समुदाय के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालती है, जिसे वह अपनी सेवा प्रदान करती है।

चाय सुट्टा बार के बारे में-

चाय सुट्टा बार की स्थापना अनुभव दुबे और आनंद नायक ने इंदौर में की थी। यह भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती हुए कैफे की चेन है, जो ताजी और स्वादिष्ट चाय के साथ अन्य लाजवाब पेय और खाद्य पदार्थ भी ऑफर करती है। इस आउटलेट का पूरा फोकस लोगों को सुविधाजनक और शानदार जगह उपलब्ध कराने पर है। चाय सुट्टा बार चाय पर होने वाली चर्चाओं, विचारविमर्श और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का हब बन गया है। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक ब्रांड का विस्तार भारत में 550 से ज्यादा आउटलेट्स में हो चुका है। इसका विकास लगातार जारी है।

Instagram
WhatsApp