हाथरस से (आरिफ खान ): बुधवार 31 जुलाई को अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादा समारोह में पांच पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे । अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस नरेश चन्द्र, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस महेशपाल सिंह, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस रविन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी चालक मोहन गोपाल उपाध्याय व उर्दू अनुवादक मौ0 हसन द्वारा पुलिस विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए ।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवो को विस्तार से साझा किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो से उनके पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए उनके आगामी जीवन की सुख शांति से व्यतीत किए जाने की कामना करते हुए, सकुशल सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया जिसके लिए पुलिस विभाग हमेशा आपका ऋणी रहेगा । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस के अलावा भी अगर उनकी कोई समस्या हो, तो बेझिझक फोन के माध्यम से अथवा कार्यालय में आकर उन्हें अवगत कराएं । उनकी समस्याओं का यथार्थ संभव निदान का प्रयास किया जाएगा । साथ ही सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवानिवृत होने के बाद भी विभाग से जुडे रहने तथा स्वस्थ रहने हेतु अपने आप को व्यस्त रखने एवं नियमित दिनचर्या का पालन करने हेतु अनुरोध किया और कहा कि प्रसन्नता पूर्वक अपने जीवन को आगे बढ़ाएं । इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों के ऐसे अवसर पर आगमन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर शॉल, प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।
Related Posts
गुरु नानक देव की जयंती पर सिख तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने जारी किए 3000 वीजा
इस्लामाबाद, 24 नवंबर गुरु नानक देव की जयंती पर भारत के सिख तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान ने 3000 वीजा जारी…
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशिया में मिलाजुला कारोबार
नई दिल्ली, 5 मार्च ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट…
बगहा एक में गंडक नदी में 20 यात्रियों से भरी नाव डूबी , तैर कर लोगों ने बचाई अपनी जान
एस हैदर: 27 NOV.2024 बगहा के गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकरा गई। इसके बाद नव…