अरुण मिश्र, गोपालगंज
बैकुंठपुर थाने की पुलिस टीम को अपराध नियंत्रण को लेकर एक बडी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फोर जी बाजार के समीप कुछ लोग एकत्रित होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी मुरली मठ के पास बाला-पकडी रोड में फोर जी बाजार है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह कर रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाने के लकड़ी नवीगंज गांव के 19 वर्षीय मंटू कुमार, 19 वर्षीय रोहित कुमार, बैकुंठपुर थाने के सफियाबाद गांव के 20 वर्षीय उज्जवल कुमार, बैकुंठपुर थाने के कतालपुर गांव के 20 वर्षीय आसिफ जफर एवं 22 वर्षीय समीर अहमद को गिरफ्तार किया गया. शनिवार की सुबह बैकुंठपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर टू सीडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन चाकू, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, थाना कांड संख्या 130/24 में लूटी गयी एक मोबाइल, कांड संख्या 130/24 में लूटी गयी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, एसआईं सूरज कुमार शर्मा, सिपाही दिलीप कुमार, कौशल कुमार, चौकीदार धर्मवीर सिंह, शंभू सिंह एवं हंसराज कुमार सिंह शामिल थे. पुलिस की इस सफलता पर क्षेत्र में बडी प्रशंसा हो रही है. वहीं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों बीच दहशत की आलम चर्चा का विषय बना हुआ है.