ePaper

अपने मतधिकार का प्रयोग करना मजबूत लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है: प्रज्ञा भारती

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,04अप्रैल: परिहार सेवा संस्थान द्वारा मतदान क्यों आवश्यक है इस विषय पर महादलित टोला एवं रविदास टोला प्रसादी इंग्लिश में लोगो के बीच शिक्षा प्रसार कार्यक्रम के तहत वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चों के अभिवावक को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।संस्थान की सचिव प्रज्ञा भारती द्वारा बताया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना, मजबूत लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है लोकतंत्र का सम्मान करते हुए मतदान के लिए अवश्य जाये।कार्यक्रम का आयोजन जागृति समाज सेवा संस्थान के सचिव चन्दन कुमार और अभिषेक संस्कृतिक एवं जन कल्याण संस्थान की अध्यक्ष गुड्डी कुमारी के सहयोग से किया गया इस अवसर पर सखी वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्राशसक शिम्पू कुमारी एवम अल्पावास गृह अरवल की आर.टी.ओ रीना कुमारी एवं राधा देवी के साथ अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp