ePaper

अनियंत्रित वाहन ने फिर दो छात्रा को कुचला एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर,

घायल छात्रा से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय एवं एआईएसएफ राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा
कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर रोज-बरोज बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं एसएच-55 और एनएच -31 पर घट रही है।अनट्रेंड ड्राइवर की लापरवाही के वजह से बेकसूर लोगों की जान आए दिन लगातार जा रही है। शुक्रवार की सुबह राजौड़ा से बेगूसराय पढ़ाई करने जा रही दो छात्रा अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। इस सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई।जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है जो एक चिंता जनक मामला है। उपर्युक्त बातें घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में देखने पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने छात्रा की गंभीर हालत को देखकर चिंता जाहिर करते हुए उपर्युक्त बातें कही।
वहीं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि खम्हार,राजौड़ा मोहनपुर और हरदिया से रोज सैकड़ो छात्र छात्राएं साइकिल से पढ़ाई करने बेगूसराय शहर जाते हैं और सुबह के समय इस रोड में वाहन अनियंत्रित होकर चलता है।जिससे हमेशा इन छात्र-छात्राओं का जीवन खतरे में रहता है।
 हमारा संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि सभी बड़ी गाड़ियों की जांच हो,ट्रेंड ड्राइवर ही गाड़ी चलाए इस नियम का सख्ती से पालन हो और ऐसे अनियंत्रित वाहनों को चिन्हित कर उसपर शिकंजा कसे।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की अहले सुबह करीब पांच बजे बेगूसराय में तेज रफ्तार हाइवा ने बिहार पुलिस की तैयारी कर रही दो छात्राओं को कुचल दिया।जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना एसएच-55 पर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहांस चौक के समीप की है।
मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजकुमार राय की 22 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्रा की पहचान जिनेदपुर निवासी रामबाबू पोद्दार की 22 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस पोस्टमॉर्टम छात्रा की शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि कोमल कुमारी जीडी कॉलेज में पीजी की छात्रा थी। उसने पिछले साल बिहार पारा मेडिकल में राज्य में 11वां स्थान लाया था। उसका चयन सीवान नर्सिंग इंस्टिट्यूट में GNM प्रशिक्षण के लिए हुआ था।
वाहन से गंभीर रूप से घायल छात्रा पूजा कुमारी से मिलने अवधेश कुमार राय,अमीन हमजा,अमरेश कुमार,राजौड़ा पैक्स अध्यक्ष बलवंत राय,पूर्व मुखिया टुनटुन राय निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने उनका हाल चाल जाना।
Instagram
WhatsApp