रांची : अग्रवाल युवा सभा एवं आईआईएम रांची के संयुक्त तत्वधान में आईआईएम पूंदाग़ के कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम’ के अन्तर्गत वहांँ के विद्यार्थियों के संग 400 पेड़ लगाने का आयोजन किया गया। समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश एवं ‘वृक्षारोपण’ कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुए सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने संस्थान के डायरेक्टर डॉ० दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।आईआईएम द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को Gateway of Wisdom के नाम से नवाजा गया। साथ ही उन्होंने हर दो विद्यार्थियों को एक पौधे की देखभाल करने एवं उसका नामकरण कर उसकी रक्षा करने के लिए भी प्रेरित किया।
संस्था द्वारा आईआईएम के डायरेक्टर एवं अन्य पदाधिकारीगणों को शॉल उढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। साथ ही आईआईएम रांँची को एक प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप की गई। कार्यक्रम संयोजक गौरव परशरामपुरिया, सौरव कटारुका, मयुर बुधिया, विनायक पोद्दार एवं पर्यावरण प्रभारी विशाल महलका, आलोक बजाज के साथ अध्यक्ष सौरव बजाज, सचिव रौनक झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष दीपक गोयनका, आशीष अग्रवाल, रोहित सरावगी, अनीश सरावगी, मयूर पोद्दार, यश सुरेका, तरुण सर्राफ, निशान अग्रवाल, गौरव मुरारका, कन्हैया भालोटिया, तरंग बुधिया, उत्सव गोयल, सौरभ गोयल, सक्षम अग्रवाल, तुषित बुधिया, रवि अग्रवाल, प्रदीप महानसरिया, प्रिया बुधिया के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे। यह सारी जानकारी मीडिया प्रभारी सन्नी टिबड़ेवाल एवं अमित प्रकाश बजाज ने दी।