बेतिया 6 जुलाई ( अनिसुल वरा )
बाढ़ की आशंका को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मझौलिया अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने शनिवार को सिकरहना नदी के तटबंध से सटे तिरवाह क्षेत्र के डुमरी, रामपुरवा, महनवा समेत जमींदारी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बथना, बढ़ैया टोला वार्ड नंबर 3 और 4 में जमींदारी बांध रिंग तटबंध छतिग्रस्त होने के कगार पर है कभी भी बाढ़ का पानी बांध को तोड़ सकता है । सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिकरहना नदी तटबंध के मोतिहारी मुख्य अभियंता को सूचित कर अविलंब तटबंध की मरम्मती कराने को कहा गया है ताकि लोगों को बाढ़ के खतरे से सुरक्षित किया जा सके। वही उन्होंने बताया की बाढ़ की आशंका को देखते हुए अंचल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है तथा तटबंध के अगल बगल के लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।