पटना।29 जुलाई :बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं खगड़िया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर राजबब्बर कुमार पे० सुबोध कुमार सा० बलिया लखमिनियां थाना बलिया जिला बेगूसराय को खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त हथियार तस्कर के पास से 3 देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
राजबब्बर कुमार
उक्त हथियार तस्कर के विरुद्ध मानसी थाना कांड संख्या 193/24 दिनांक 28.07.24 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।