पटना (शोएब कुरैशी) एक बार फिर बिहार की धाकड़ स्केटर राधा कुमारी ने 7 वीं नेशनल रैंकिंग ओपेन स्केटिंग चैंपियनशिप जो 6 से 9 जून 2024 को रायपुर , छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है में 17 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग (क्वॉड) 3000 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक, 1 लैप रोड रेस में कांस्य पदक और 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया। इसके साथ एक और स्केटर अनामिका कुमारी ने उसी आयु वर्ग में 3000 मीटर रोड रेस एवं 500 मीटर डी रिंक रेस में कांस्य पदक जीतकर अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारा। इस प्रतियोगिता में निखिल कुमार, 17 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग, 15000 मीटर रोड रेस में तथा आर्यन कुमार सिंह, 11 से 14 वर्ष, पुरुष वर्ग, 500 मीटर डी रोड रेस में फाइनल तक जगह बनाया और चौथा स्थान प्राप्त किया। बाकी बिहार से गए अन्य खिलाड़ियों आर्यन राज, आरव सिंह, आरव रंजन, अरना रंजन, पुलकित राज, रनुकेश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। प्रतियोगिता में पुलकित राज और आर्यन कुमार ने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 19 स्केटरों ने भाग लिया जिसमे 14 बच्चे पटना से 3 रोहतास और 1-1 बच्चे बेगूसराय और बांका से भाग लिए। सभी स्केटरों के कोच के रूप में विश्वजीत कुमार मौजूद रहे। इसके लिए बिहार राज्य स्केटिंग आरएसएफआई समन्वयक ततहीर जेहरा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी है।
Related Posts
रांची के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में खत्म ए तरावीह में शामिल हुए डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम
जमीयतुल कुरैश पंचायत समाज में बेहतर काम कर रही है: नौशाद आलम रांची। रांची शहर के सबसे पुरानी और ऐतिहासिक…
मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों सहायता राशि प्रमाण पत्र पाकर किसान दुर्गाराम हुए गदगद
रायपुर, दशकों से खेती किसानी के काम करते आ रहे बालोद जिले के कोटगांव के किसान श्री दुर्गाराम देशमुख को…
शिक्षकों की नियुक्ति का एकमात्र श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच को – विजय कुमार चैधरी
पटना 03 नवम्बर 2024 रविवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा…