ePaper

चंद रूपयों के खातिर आशा कार्यकर्ता महिला मरीज को ले जाती है निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर

बलिया /बेगूसराय (बी के गुलशन):- अनुमंडलीयअस्पताल बलिया में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत मंगलवार को गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच हेतु  शिविर का आयोजन किया गया जहां आयोजित शिविर में ही महिला चिकित्सक के द्वारा  गर्भवती माताओं का अल्ट्रासाउंड से लेकर संपूर्ण जांच गया,हद तो तब हो गई जब एक आशा बहू एक महिला मरीज को अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गई जिसका फुटेज भी सामने आया है मिली जानकारी अनुसार बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड चेकअप भी करवाना है लेकिन कुछ आशा बहू चंद पैसों के लिए अस्पताल आए महिला मरीजों को चुपके से स्वास्थ्य विभाग को चुनौती देते हुए निजी नर्सिंग होम अथवा निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले जाती है ऐसी ही तस्वीरें मंगलवार को बलिया के नेशनल हाईवे 31 स्थित निजी अंबिका अल्ट्रासाउंड सेंटर से सामने आई है

सुत्रों के अनुसार उक्त अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बलिया के जानीपुर कि एक आशा बहू जिसका नाम सविता कुमारी बताया गया जो एक महिला मरीज को अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु ले गई थी जबकि उस आशा बहू को उस महिला को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल जाना था जिसे वहां ना ले जाकर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले गई। हालांकि महिला मरीज का नाम पता नहीं चल पाया वही आशा बहू की इस हरकत की शिकायत भी संबंधित विभाग में की जा चुकी है जिस पर बलिया अस्पताल में पद स्थापित बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि आशा बहू की इस गलती के लिए उनके ऊपर आवश्यक विभाग या करवाई करने की बात कहा।मिली जानकारी के अनुसार बलिया में कई ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं जिनके पास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई भी अनुमति प्राप्त नहीं है बगैर अनुमति के ही अवैध तरीके से क्षेत्र में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है लेकिन इस पर नकल करने के लिए विभाग के बढ़िया अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है
Instagram
WhatsApp