हाथरस 26 दिसम्बर रजनी रावत।निरीक्षण के समय डा0 राजकिशोर वर्मा-प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु0स्वा0केन्द्र सिकन्दराराऊ डा0 मनोज कुमार-चिकित्साधिकारी के0के0 यादव-स्टाफ नर्स रवि कुमार-जी0एन0एम0 दिनेश-सफाई कर्मचारी व अन्य ड्यूटी रोस्टर अनुसार चिकित्साधिकारी/कर्मचारी उपस्थित मिले। ट्रामा सेंटर, सिकन्दराराऊ का निरीक्षण करने पर संज्ञान में आया कि बी0एस0टी0 फाईन सही तरह से व्यवस्थित नहीं है। मेरे द्वारा उपस्थित चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार को बी0एस0टी0 फाईल सही तरह से व्यवस्थित करने के साथ ट्रामा सेंटर आए मरीज को 1-2 दिन भर्ती करने (आवश्यकता पड़ने पर) हेतु निर्देशित किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकन्दराराऊ पर लेबर रूम कक्ष का निरीक्षण किया गया। जहां श्रीमती दिव्या शर्मा-स्टाफ नर्स एवं श्रीमती ऋतु राय-स्टाफ नर्स उपस्थित मिलीं। प्रभारी चिकित्साधिकारी से एन0बी0एस0यू0 स्टाफ नर्सों के बारे में जानकारी की गई, स्थिति संतोषजनक मिली। संज्ञान में आया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थिति कर्मचारी रविन्द्र-फार्मासिस्ट द्वारा बी0एस0टी0 फाईल अपूर्ण भरी गई है एवं सही तरह से व्यवस्थित भी नहीं की गई थी, जिसके सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकन्दराराऊ से रविन्द्र-फार्मासिस्ट का स्पष्टीकरण मांगने हेतु उन्हें निर्देशित किया गया एवं भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने के सम्बन्ध में चेतावनी देते हुए अग्रिम आदेशों तक उनके माह दिसम्बर 2023 के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दराराऊ को ट्रामा सेंटर सिकन्दराराऊ के बाहर और अत्यधिक लाईट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
Related Posts
सोशल ऑडिट टीम ने पतिलार पंचायत में हुए समाजिक एवं विकास कार्यों किया समीक्षा
प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा पंचायत में हुए सामाजिक और विकास कार्यों का…
कुचायकोट के 31 पंचायतों में मनरेगा कर्मियों ने लगाएं पौधा
पेड़ बचाओ पौधे लगाओ का दिया नारा, संरक्षण को लेकर लिया संकल्प प्रखंड के 31 पंचायत मे 70 यूनिट लगाएं…
स्वतंत्रता दिवस पर 1037 लोगों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक, गृह मंत्रालय ने लिस्ट जारी की
इस साल देश गुरुवार को 78th स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को…