ePaper

MP CHUNAV: कमलनाथ के गढ़ में भाजपा की एंट्री, किस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी ने कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के क्षेत्र में सेंधमरी की तैयारी में जुट गई है |भाजपा ने नरेन्द्र सिंह तोमर को यह जिम्मेदारी दी है वह जनाशिर्वाद में माध्यम से छिंदवाड़ा में भाजपा के लिए माहोल तैयार करेंगे |विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ में भाजपा एंट्री मारने जारही है |भाजपा शुक्रवार से  छिंदवाड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रही है |इस दौरान यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे | महाकौशल क्षेत्र को साधने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए नाथ के किले में सेंध मारने की तैयारी में है|इसलिए यह यात्रा छिंदवाड़ा जिले से शुरू होगी. यह यात्रा जिले के पांढुर्णा के नांदनवाड़ी से प्रारंभ शुरू होगी.छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री तोमर के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रभात झा विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल इंदौर संभाग की यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा अलीराजपुर के जोबट से यात्रा प्रारंभ होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मालवा क्षेत्र की यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा शाजापुर के टंकी चौराहा से प्रारंभ होगी. इधर, ग्वालियर-चंबल में निकले वाले जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य भी शामिल होंगी. यह यात्रा अशोकनगर के खनियाधाना से शुरू होगी.

 

Instagram
WhatsApp