मो० दानिश / बिहार शरीफ
नालंदा इंटर स्कूल एग्रीकल्चर एग्जीबिशन कंपटीशन का आयोजन आज बिहार शरीफ के आई एम ए हॉल में आयोजित किया गया। जिसका सुभारंभ एएस डीएम मुकुल पंकज मनी, कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कंपटीशन में कई तरह के एग्रीकल्चर प्रोग्राम आयोजित किए गए । जिसमें हाइड्रोपोनिक्स , एग्रीकल्चर ड्रोन, ऑर्गेनिक फार्मिंग, ड्रिप इरीगेशन, एक्वाकल्चर, एपीकल्चर , सोलर ग्रीन हाउस टेरेस गार्डनिंग वगैरा शामिल है ।
इस कार्यक्रम में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया l आईपीएस मकनपुर के दो टीम आईपीएस कचहरी के दो टीम संजय वियर गर्ल्स स्कूल के दो टीम गुरुकुल इंटरनेशनल के दो टीम सेंट जोसेफ के दो टीम और बिहार सेंट्रल स्कूल के एक टीम l इस मौके पर आए हुए अतिथि नव एग्री इंडिया के फार्म मैनेजर अजीत कुमार और संजीत कुमार, जज के तौर पर पे आए हुए संजीव कुमार, सहायक प्रोफेसर, कृषि विभाग प्रमुख, के.के. विश्वविद्यालय, गौरव कुमार सहायक प्रोफेसर के.के. यूनिवर्सिटी के मौजूद थे।इस कार्यक्रम के आयोजक अनुराग कपूर ने कहा कि कृषि में बहुत अच्छा स्कोप है या इसमें भी बहुत कुछ है, इस परियोजना के प्रमुख मनीष कुमार और टीम के सदस्य हर्षवर्द्धन, रौशन चौरसिया, इसके महत्वपूर्ण सहयोग नव एग्री इंडिया के निदेशक नवनीत, निदेशक ब्रजेश जमीनी स्तर पर कृषि का समर्थन था। कार्यक्रम में माजूद थे आर.पी.एस प्रिंसिपल, अरविंद सर, सेंट जोसेफ प्रिंसिपल जोसेफ टी.टी., सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के निदेशक पंकज सर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुणाल सर , ऑल इंडियन सीने वर्कर्स एसोशिएशन के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र, फोटोग्राफी पार्टनर जे.एन. स्टूडियो, वाह वेडिंग, साहिल स्टूडियो सहित अन्य कई गण्यमान्य अतिथि मौजूद थे।
प्रतिभागियों के मेधा सूची-
प्रथम सेंट जोसेफ अकादमी टीम ए,
द्वितीय सेंट जोसेफ अकादमी टीम बी,
तृतीय आर.पी.एस मकनपुर टीम ए