ePaper

बिहार एनसीपी ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया शरद पवार का 83वां जन्मदिन।

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद पवार का 83वां जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता शरद पवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु एवं उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की किया। श्री शरद पवार जी के जन्मदिन पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के जन्मदिन कार्यक्रम पर अनेक संकल्प लिया जिसमें प्रमुख हैं देश में बढ़ती बेरोजगारी,महँगी हो रही शिक्षा  आसमान छूती महंगाई,भ्रष्टाचार,किसानों की समस्याओं के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन कर सरकार को इन तमाम मुद्दों पर घेरने तथा देशवासियों को फिरकापरस्त पार्टियों के द्वारा आम जनता को जात पात एवं धर्म सम्प्रदाय के झगड़े में उलझाकर आम जनता के ज्वलनशील मुद्दों पर से ध्यान भटकाने की जो कोशिश की जा रही है उस साजिश को बेनकाब करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा ताकि देश में फिरकापरस्त ताकतों को तमाचा लगे। जन्मदिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि हमारे नेता श्री शरद पवार देश को तोड़ने वाले  एवं हिंदू मुस्लिम एकता को खंडित करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए वो हमेशा तैयार रहते हैं। श्री राणा ने आगे कहा कि बिहार एनसीपी आज यह संकल्प लेती है कि 2024 में किसी भी कीमत पर आम जनता को झाँसा देने वाली सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए किसी भी कुर्बानी देने के लिए अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तैयार है। श्री पवार के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख हैं- वरुण कुमार,अविनाश पाठक,डॉ एम भारती, धुपेन्द्र सिंह,सीमा कुमारी,डॉ नंदकिशोर सिंह,कामता यादव,रंजीत कुमार यादव,पूजा कुमारी,मोहम्मद शमीम,आनंद कुमार,डॉ पवन कुमार भाष्कर,विश्वजीत कुमार अधिवक्ता,देव नंदन शर्मा,गुंजन कुमार,कामेश्वर कुमार,गुलाब कृष्ण राय,मनीष चंद्र मौर्या,राणा संतोष कमल,रामपुकार ठाकुर,कामता पासवान,यशवीर आदि।

Instagram
WhatsApp