ePaper

पाॅलीथीन का उपयोग बीमारियों को न्योता।

अलीगढ़ 2 नवंबर मनीषा।जज़्बा फाउडेशन ने कलम की ताकत महासंगठन के सहयोग से सुबह 11 बजे तस्वीर महल से कलैक्ट्रेट आफिस तक पाॅलीथीन उपयोग का वहिष्कार हेतु पैदल मार्च निकाला। इसके उपरान्त अपर जिला अधिकारी नगर फस्ट के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री सरकार उ0प्र0 के नाम पांच सुत्रीय ज्ञापन दिया। फाउण्डेशन महा सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि पॉलीथीन का प्रयोग जन स्वास्थ्य एवं प्रकृति में कैंसर के समान है। पाॅलीथीन निर्माता फैकट्रीयों को शीघ्र ही बन्द किया जाए। पॉलीथीन के स्थान पर कागज़, जूट, कपडे़ से बने बैग (थैले) का इस्तेमाल किया जाए। कलाम की ताकत पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कुंवर आरिफ अली ने कहा कि शहर व प्रदेश को पालीथीन से मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों को पॉलीथीन फ्री ज़ॉन से सम्मानित कियाजाए। मुख्य रूप से श्री अलाउद्दीन सैफी, मौहम्मद इरशाद, मौहम्मद साजिद, एडवोकेट आनन्द वार्ष्णेय ,डाॅ0 राज कुमार, डाॅ0 मौहम्मद उमर, एम ए जावेद, रविंद्र सिंह आनंद, रिजवान, अली, मौहम्मद उमैर, खुरशीद अहमद, महेन्द्र सिंह, चन्दन सिंह, लोकेश सिंघल,पवन गाँधी भानु प्रकाश सैनी, कासिम गुलाब नबी, शाहिद भाई,साहिल, मिडिया प्रभारी अकील अहमद,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत, जिला अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मनीषा, नवी शेर, माजिद,हाशिम, हैप्पी राजा, निजामुद्दीन, आदि बहुत सारे लोग मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp