बेतिया नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के बड़ा रमना मैदान, पुरनी गोनौनी और बरवत लच्छू में अवस्थित मैदान को सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 18 स्थित बड़ा रमना मैदान, वार्ड 34 के पुरनी गौनौली और वार्ड 38 के बरवत लच्छू में कुल 7.50 करोड़ की राशि से स्थित खेल मैदान को बहुपयोगी सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि प्रत्येक पार्क में पर्यावरण संरक्षा की दृष्टि ढांचागत विकास के साथ बच्चों के लिए खेल सामग्री के अतिरिक्त ओपन जीम की सुविधा होगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के इन तीनो पार्को का नगर विकास एवम आवास विभाग एवं सरकार को नगर निगम के स्तर से मॉडल स्टीमेट के साथ विस्तृत प्रस्ताव भेजा जा रहा है। विभाग और सरकार के स्तर से तीनो पार्को की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पार्क के विकास पर ढाई ढाई करोड़ यानी कुल साढ़े सात करोड़ की राशि खर्च किए जाने के प्राक्कलन को विभाग से स्वीकृति मिल गई है। तीनों पार्कों के विकास से नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षा के साथ ओपन जीम आदि के उपयोग कर के लोग फिजिकल फिटनेस का लाभ नियमित तौर पर नगर निगमवासी उठा सकेंगे। इन स्वीकृत योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने के बाद महापौर ने बताया कि विहित प्रक्रिया के तहत ई.टेंडरिंग विधि से शीघ्र ही इसकी निविदा जारी की जायेगी।
Related Posts
एमपी में मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, पूर्व मंत्रियों के साथ नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका
25 दिसंबर की दोपहर मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों के अलावा…
छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हाथों में कैंडल लेकर सड़कों पर उतरे एआईएसएफ
बेगूसराय: बीते तीन दिनों पहले राजौड़ा गांव में छात्रा की निर्मम हत्या समाज को शर्मसार कर दिया है इस तरह…
एम्स पटना में साक्ष्य-आधारित योग थेरेपी सेंटर शुरू हुआ
डॉ.जी.के.पाल कार्यकारी निदेशक और सीईओ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के संरक्षण में, ने आयुष ब्लॉक, एम्स, पटना में “साक्ष्य-आधारित…