ePaper

बगहा एक के उप-प्रमुख के समर्थन में ग्रामीणों ने बांसगांव मंझरिया में किया प्रदर्शन

बगहा एक के उप-प्रमुख के समर्थन में बांसगांव मंझरिया पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका अंचल कार्यालय बगहा एक । भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने पर उप प्रमुख पर झूठे केस अंचल राजस्व कर्मी द्वारा दर्ज किया गया। ग्रामीणों जिन्होंने ने प्रदर्शन किया  मोहन कमकर, निप्पू चौबे, एकानंद सिंह, अब्दुल कलाम, कमल किशोर सिंह, सुभाष सिंह, फुल महमद मियां, शेषनाथ चौधरी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय बगहा एक के भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए गोलबंद। आवेदन के साथ ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया विरोध। साथ ही सीओ, राजस्व अधिकारी व राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध लगाया मुर्दाबाद की नारा। सभी ग्रामीणों का कहना था कि अंचल कार्यालय द्वारा लगातार भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की जा रही है किसी भी छोटे मामले में भी राजस्व कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। वहीं दूसरी ओर उप प्रमुख जयवर्धन मिश्र ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए राजस्व कर्मी बैजू दिवाकर द्वारा आरोप निराधार है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने आवाज उठाया जिसके खिलाफ में अंचल कर्मी द्वारा मुझ पर व कृष्णमोहन तिवारी पर झूठा केस किया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर उप प्रमुख पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर अनुमंडल में अंचल कार्यालय कर्मी और अंचल कार्यालय द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्ण जोर प्रदर्शन करेंगे।

Instagram
WhatsApp