ePaper

छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हाथों में कैंडल लेकर सड़कों पर उतरे एआईएसएफ

बेगूसराय: बीते तीन दिनों पहले राजौड़ा  गांव में छात्रा  की निर्मम हत्या समाज को शर्मसार कर दिया है इस तरह के मानसिकता रखने वाले लोगों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार करने की जरूरत है उपर्युक्त बातें कैंटीन चौक और राजौड़ा में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए एआईएसएफ के द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं  जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि छात्रा के हत्यारे को अभी तक गिरफ्तार  नहीं किए जाने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस के प्रति असंतोष का माहौल बना हुआ है। इसलिए कैंडल मार्च के माध्यम से हम सीधे तौर पर जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि शिवानी की हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें। ज्ञात हो कि पिछले दिनों रजौड़ा के जिनेदपूर पंचायत में एक 9 वर्षीय  छात्रा के साथ दुष्कर्म कर के उसे गड्ढे में फेंक दिया गया।इस घटना अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने लोगों में आक्रोश का माहौल कायम है। छात्रा को न्याय दिलाने के लिए शहर के कैंटीन चौक एवं  रजौड़ा में एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपराधी की गिरफ्तारी एवं छात्रा को न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। इस दौरान पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर,एआईएसएफ के जिलापाध्यक्ष बसंत कुमार,नगर मंत्री विपिन कुमार,एसबीएसएस कॉलेज इकाई सह सचिव शिवानी कुमारी,छात्रा नेत्री सन्नी कुमारी,रौनक परवीन,रीतू कुमारी,मनीष पोद्दार,गुड्डू कुमार, आलोक सिंह,शिवम सिंह,राहुल राय,रविभूषण,भोला,अंकित सिंह,जितेंद्र,मुकेश महतो,जद्दू महतो,राजेश महतो,संजीत कुमार,अमन कुमार,राहुल मिश्रा, राकेश मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा,रोहित,विमल,धीरज,रिया कुमारी,खुशबू कुमारी,जूही कुमारी,शबनम कुमारी,रोशनी कुमारी इत्यादि थे।
Instagram
WhatsApp