ePaper

सहारा श्री सुब्रत रॉय का मुंबई में निधन

 सहारा श्री सुब्रत रायॅ का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया . वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. करीब दो माह पूर्व वह इलाज के लिए मुंबई गये थे. वह अपने पीछे पत्नी स्वप्ना राय और दो बेटों सुशांतो और सीमांतो को छोड़ गए है. तीनो कई साल से विदेश में हैं.  सहारा इंडिया परिवार ने एक प्रेस नोट जारी करके निधन की सूचना दी है .सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था. बिहार के अरारिया जिले में जन्मे सुब्रत रॉय ने कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने राजकीय तकनीकी संस्थान गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। सहाराश्री ने वर्ष 1978 में गोरखपुर से अपना व्यवसाय शुरू किया. 

Instagram
WhatsApp