फिरोजाबाद 13 मार्च गौहर सुल्तान।
होलिका दहन, होली, ईद-उल-फितर आदि त्यौहारों को सकुशल एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित मय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद मय भारी पुलिस बल के थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मौहल्लों / होलिका स्थलों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों / मुख्य बाजारों में लगातार पैदल मार्च किया जा रहा है ।पैदल मार्च के दौरान जनपदवासियों को पुलिस की चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में एहसास कराया जा रहा है ।जनपद में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी ।सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( एक्स (ट्वीटर), व्हाटस्एप, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर 24*7 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है ।किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल लाई जाएगी ।फिरोजाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।