एस हैदर
बगहा के प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉक्टर तारिक अनवर द्वारा उनके क्लीनिक पर इफ्तार पार्टी बुधवार को दिया गया। जिसमें मुसलमान और हिंदुओं की एकता देखने को मिली। दोनों समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर इफ्तार किया।
डॉ तारीक अनवर के इस इफ्तार कार्यक्रम में डॉ शकील मोईन , आलमगीर रब्बानी, कामरान अजीज, शिक्षक कयूम अंसारी, डॉ जावेद, डॉ अरशद कमाल, वकील प्रशांत भारती, लालशाहब यादव, प्रभात, विजय, अजय , सुधीर, रावीकेश , रामेश्वर बैठा, सचिन यादव, संतोष, आदियों ने एक साथ मिल कर इफ्तार किया। बगहा में होली मिलन समारोह और इफ्तार सभी लोगों ने धूमधाम से मनाया।