अलीगढ़ 12 मार्च मनीषा।में एक पुलिस कांस्टेबल पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है, छात्र ने आरोप लगाया है, कि आरोपी पुलिसकर्मी पिछले एक सप्ताह से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। और आते-जाते रास्ते में उसे परेशान भी कर रहा है।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हुई, तो उन्होंने घटना का जमकर विरोध किया परिषद के सदस्य मंगलवार को ज्वालापुरी पुलिस चौकी पहुंच गई, और जमकर हंगामा किया छात्रों की हंगामा की खबर पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई, और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
छात्रा के घर जांच करने गया था कांस्टेबल।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने बताया कि बीते दिनों को क्वारसी थाने की ज्वालापुरी चौकी से छात्रा के घर उसके पिता का वेरिफिकेशन करने के लिए दो कांस्टेबल गए थे
इसमें चौकी ने में तैनात सिपाही अजय यादव भी गया था। उसने वहां छात्रा को देखा था।
अंकुर ने बताया कि छात्र वाषनैय कॉलेज में पढ़ती है और खेल गतिविधियों में भी एक्टिव है। छात्रा के घर जाने के बाद एक दिन आरोपी सिपाही ने उसे सड़क पर देखा अजय यादव के साथ एक अन्य सिपाही कृष्ण पाल भी था। आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और जबरन उससे शादी की बात कहने लगा छात्रा ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माना।
चौकी इंचार्ज पर लगे पक्षपात के आरोप।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस अजय यादव की शिकायत लेकर जब वह लोग ज्वालापुरी चौकी पहुंचे तो यहां पर मौजूद चौकी इंचार्ज गजराज सिंह पक्षपात करने लगे वह अपने सिपाही का पक्ष ले रहे थे। और कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी मिलने पर क्वार्सी थाना प्रभारी समय सिविल लाइन और गांधी पार्क थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। छात्र चौकी का घेराव करके बैठे थे। और जमकर नारेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा का पिता है थाने का नामजद आरोपी।
सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि सिपाही पर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी। जिस जगह घटना हुई है, वहां के सीसीटीवी भी देखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रा का पिता लूट जैसी कई अपराधी घटनाओं में नामजद है। इसी का सत्यापन लेकर कांस्टेबल उनके घर गया था। अब उस पर आरोप लगे हैं। आरोपों के आधार पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर सिपाही दोषी निकला तो शक्त कार्रवाई की जाएगी।