बेगूसराय(कौनैन अली):बलिया थाना क्षेत्र के कसबा ढाला एनएच 31 पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखा गया। जब 6 साल बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से अक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
जाम को हटाने आए बलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया। बड़ी मशक्कत के बाद आईपीएस के द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर नेशनल हाईवे 31 पर लगी लंबी जाम को हटाने में सफल हुई।ग्रामीणों ने पुलिस से मांग किया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।साथ ही गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी को नाबालिग नहीं बनाया जाय।बल्कि आरोपी युवक अमन कुमार गुप्ता का मेडिकल जांच रिपोर्ट के तहत उसे बालिग के तहत सजा दी जाए।मालूम हो कि बीते सोमवार के दिन बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उतरी पंचायत के कस्बा गांव में 6 साल की मासूम के साथ एक चाय की दुकान में अन्य युवकों ने मिलकर दुष्कर्म जैसे गंदी वारदात अंजाम दिया था।घटना बच्ची की साथ उस वक्त घटी जब वह आंगनबाड़ी से पढ़कर अपने घर जा रही थी।उसी समय चाय के एक चाय की दुकान में अन्य युवकों ने मिलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।तब बच्ची और उसकी बड़ी बहन ने घर जाकर अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी।उसके बाद स्थानीय बलिया थाने की पुलिस मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपी युवक ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया।उसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।लेकिन इस घटना से आक्रोशित लोगों का शांत होने का नाम नहीं लिया जा रहा है।नेशनल हाईवे को जामकर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी करने एवं दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग की है।