हाथरस 23 जनवरी आरिफ खान । रिश्ते के भतीजे ने बीती देर रात चाचा-चाची को मारने का प्रयास किया। चाचा की दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी। मौके से हत्यारोपी फरार हो गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए। आरोप है कि रात करीब 1 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी। इसके साथ ही छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के हल्ला मचाने पर विकास व उसका साथी फरार हो गए । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। और घायलों को जेएन मेडिकल अलीगढ़ रेफर कर दिया। इसी श्रृंखला में घायलों को देखने समता सैनिक दल की प्रदेश अध्यक्ष सुमन गौतम अपने सदस्यों के साथ मेडिकल पहुंची और इस घटना की पूरी जानकारी ली। और इस निर्मम घटना की तीव्र आलोचना करते हुए शासन से तुरंत ऐसे हत्यारे को गिरफ्तार करने की अपील की और कहा जिसने यह कर्म किया उसको फांसी की सजा होनी चाहिए
