ePaper

कांग्रेस ने किया केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,

ज़िला कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में कॉंग्रेस जनों ने देश के लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र के देवता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में देश के गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया । कॉंग्रेस जनों ने ज़िला मुख्यालय से निकल कर ज़ादोपूर चौक होते हुए और मौनिया चौक तक नारे बाज़ी और अपना बिरोध जताते और अमित साह इस्तीफ़ा दो ,बाबा साहब अमर रहे, लोक तंत्र के देवता बाबा साहब अंबेडकर के नारों के साथ मौनिया चौक पहुँच पुतला दहन किया ।ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि देश का गृह मंत्री अमित शाह ने लोक तंत्र के देवता को उसी के मंदिर में अपमानित किया हैं जिससे देश की सभी दलित समाज के भावनाओं को आहत किया हैं अमित साह को देश के दलितों से माफ़ी माँगनी चाहिए। और तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए।इस कार्यक्रम में विनोद कुमार तिवारी, दिनेश मिश्रा, धनंजय गिरी, दिनेश मांझी, हबीब अख्तर खान, रियाज अहमद, शकील अख्तर, ललन यादव, संदीप यादव, राकेश तिवारी, मुर्तुजाअली, सत्तार अली, मुस्ताक शेख, आजाद सिद्दीकी, फैसल सिद्दीकी, अनिल शास्त्री, समसुल इरीन, मंगल सिंह आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

Instagram
WhatsApp