जयपुर में आज सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिसमें पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 35 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में से 10 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस हादसे में हाईवे के किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा गाड़ियां भी जल गई। धमाके और आग के कारण जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे को बंद किया गया है। अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई।जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सूत्रों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दौरान कई ईंधन टैंक के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए राजमार्ग के नीचे चल रही एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। राजमार्ग बंद कर दिया गया है। 30 से अधिक एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।” उन्होंने आगे लिखा, “प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Related Posts
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं- उमेश सिंह कुशवाहा
23 अप्रैल 2024 बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा मंगलवार को उजियारपुर लोकसभा के एनडीए समर्थित…
एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से गिरफ्तार आतंकियों को चार दिनों के रिमांड पर लिया
रांची, 18 नवंबर गोड्डा और हजारीबाग जिले से आठ नवंबर को गिरफ्तार दो आतंकियों को एटीएस ने पूछताछ के लिए…
पीएम मोदी का नासिक में रोड शो; रामकुंड और श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शु्क्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले नासिक में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ…