आगामी जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पहल का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की शुरुआत की है, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी. इस योजना का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए बुजुर्गों का पंजीकरण करेंगे. इसके तहत बुजुर्गों को एक विशेष कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसके जरिए वे मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा. संजीवनी योजना का पंजीकरण 19 नवंबर, 2024 से शुरू हो चुका है. यह स्वास्थ्य योजना चुनाव से पहले की प्रमुख घोषणाओं में से एक है जिससे पार्टी को उम्मीद है कि वह जनता का समर्थन हासिल कर सकेगी. संजीवनी योजना का उद्देश्य भारत की राजधानी दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. यह चिकित्सा सुविधा दिल्ली सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके तहत बुजुर्गों को डॉक्टरों को फीस, दवा खरीदने के लिए पैसा और बीमारियों की जांच संबंधी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
Related Posts
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूटकांड का बिहार पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरफ्त में आए 4 अपराधियों ने खोले राज!
पटना। 31 जुलाई : पटना। 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड का बिहार पुलिस ने सफल…
दीपावली आम और खास सबमें खुशियां बांटने का त्यौहार – गरिमा
बेतिया- ( अनिसुल वरा ) महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा अपने निजी कोष से समारोह पूर्वक उपहार बांटा गया।…
जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का किया निरीक्षण।
बेतिया 7 जुलाई ( अनिसुल वरा ) जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने रविवार को बगहा अनुमंडल अवस्थित विभिन्न घाटों/तटबंधों का…