गोरखपुर, 13 दिसम्बर, 2024ः पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक (एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग) 13 दिसम्बर, 2024 को अधिकारी क्लब, गोरखपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमोटी अधिकारी संघ के कार्यवृत्त पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्यकारिणी के रिक्त पदों हेतु सदस्यों का चुनाव किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि नये प्रमोटी अधिकारियों को संघ में जुड़ना चाहिये। मुख्यालय एवं मंडल में महीने में एक बार संघ की बैठक अवश्य होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रमोटी अधिकारियों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे संगठन मजबूत बनें। संघ द्वारा स्मारिका प्रकाशित करने हेतु कार्य प्रगति पर है। साथ ही उन्होंने संघ के कार्यवृत्त की भी विस्तृत चर्चा की।बैठक में पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के महासचिव श्री पवन कुमार मिश्र ने कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य लगन एवं स्नेहिल भाव से योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ के उत्तरोत्तर विकास के शिखर पर ले जाने में सभी सदस्य योगदान प्रदान कर रहे हैं एवं भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों की कुल संख्या से सभी को अवगत कराया। श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान में 251 कार्यरत प्रमोटी अधिकारी प्राइमरी सदस्य हैं एवं 44 सेवानिवृत्त प्रमोटी अधिकारी भी संघ के सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यरत प्रमोटी अधिकारी पे-स्लिप को देखें कि उनके वेतन से कोड सं. आर.सी.4084 के अन्तर्गत सदस्यता शुल्क की कटौती की गई है अथवा नहीं। उन्होंने बेनोवेलन्ट फंड के फायदे से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। श्री मिश्र ने संघ के प्रयासों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की।
Related Posts
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘श्रीकांत’ की कमाई गिरी
हैदराबाद के नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘श्रीकांत’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।…
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कैप्टन शहीद, दशहतगर्दों से मिला गोला-बारूद, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए.…
सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, घुटने की सर्जरी-कंधे में फ्रैक्चर,
सैफ अली खान को आज सोमवार, 22 जनवरी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के…